बदरीनाथ (चमोली)। कांग्रेस के पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के पर्यवेक्षकों ने रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान नारायण के दर्शन कर पूजा अर्चना की। हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद उत्तराखंड पहुंचे तीनों पर्यवेक्षकों के चमोली पहुंचने से कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।
बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिमांचल व पौड़ी लोकसभा पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक व चमोली पर्यवेक्षक कुलदीप पठानिया व रुद्रप्रयाग पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा ने बदरीनाथ धाम में पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि गढवाल क्षेत्र के तीनों जिले में भगवान नारायण से आशीर्वाद लेकर चुनावी गतिविधियों का संचालन शुरु किया जा रहा है। साथ ही भगवान नारायण से भाजपा के कुशासन से राज्य की जनता को निजात दिलाने की मनौती मांगी है। उन्होंने कहा हिमांचल प्रदेश में कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा को पराजित किया है। अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस संगठन को मजबूत कर हिमांचल की तर्ज पर जीत हासिल की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी, सुरेश डिमरी, मुख्य जिला प्रवक्ता विकास जुगरान और गौरव चैधरी आदि मौजूद थे।