गोपेश्वर (चमोली)। अगस्त क्रांति की याद में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शहीदों को याद करते हुए उन्हें उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी तथा गोपेश्वर बस स्टेशन से लेकर गोपीनाथ मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अगस्त्य क्रान्ति अंग्रेजों के खिलाफ अंतिम लड़ाई थी। जिसके फलस्वरूप आजादी मिली। उन्होंने कहा कि इस आजादी को हासिल करने के लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हीं की बदौलत हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, दीवानसिह बिष्ट, सुरेश डिमरी, जिला मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, हरेंद्र सिंह राणा, रवीन्द्र नेगी, महेंद्र नेगी, ओमप्रकाश नेगी, सूर्य प्रकाश पुरोहित, योगेंद्र बिष्ट, ऊषा रावत, अनीता नेगी, लीला रावत, पुष्कर सूरी, किशोरी लाल, अरूणा डंडवासी आदि मौजूद थे।