गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हल्दापानी मौहल्ले में हो रहे भूस्खलन को लेकर कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही यहां निवास कर रहे लोगों की दिनों दिन मुश्किलें बढ़ा रही हैं। यहां भूस्खलन के बढ़ने से अब किरायेदारों के बाद भवन स्वामी भी भवनों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में स्थानीय निवासियों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भूस्खलन क्षेत्र के सुधारीकरण की मांग पर जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक की ओर से दो करोड़ की लागत से सुधारीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजने के दावे किए गए थे। लेकिन प्रशासन और विधायक के दावे के एक माह बाद भी यहां सुधारीकरण कार्य तो दूर जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था नहीं कि जा सकी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि पीड़ितों की समस्या और पीड़ा को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल भूस्खलन जोन के सुधारीकरण कार्य शुरू करवाया जाय। यदि सरकार और प्रशासन की ओर मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं कि जाती तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाध्य होकर आपदा प्रभावितों के साथ सड़क पर मामले की मांग को लेकर उतरना होगा।