गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया साथ ही कांग्रेस सेवादल को सौ साल पूरे होने पर भी मिठाई बांटी गई।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के 139वां स्थापना दिवस और कांग्रेस सेवादल के सौवें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराया गया तथा पार्टी के शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन कर पार्टी के गौरवशाली इतिहास, भारत को स्वतंत्रता दिलाने में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका और आजादी से लेकर अबतक पार्टी के संगठन, सरकार के कार्यकलापों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, ओमप्रकाश नेगी, धीरेन्द्र गरोडिया, भगत कनियाल, राकेश नेगी, देवेन्द्र फरस्वाण, सैनसिंह रावत, भक्त दर्शन बिष्ट, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, प्रताप लाल, मदन लाल आदि मौजूद थे।