गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर में अनुमति लेने के बाद कांग्रेस की ओर से लगाये गई प्रचार सामग्री को हटाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से आचार संहिता के अनुपालन में अनुमति ली गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से बिना की किसी सूचना क प्रचार सामग्री हटा दी गई है।
पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार और कमल रतूड़ी का कहना है कि प्रशासन की ओर से पक्षपाती कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड से मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें