गोपेश्वर (चमोली)। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय गोपेश्वर में एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
गोष्ठी में बोलते हुए बद्रीकेदार के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने स्व. इंदिरा गांधी को भारत के पुनर्निर्माण की पुरोधा बताया। उन्होंने कहा कि इंदिरा के शासन काल में देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान व सशक्त भारत का गौरव मिला। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके बताये मार्ग पर चलकर देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के साथ ही सभी धर्म, जाति के लोगों को एक साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि विदेशी ताकते भारत की तरफ नजरें उठा कर न देख सके। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, जयवीर नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक खनेडा, गोपाल रावत, विनोद राणा आदि मौजूद थे।