गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी गई।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मणसिंह बिष्ट और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने स्व. इन्दिरा गांधी और स्व. सरदार पटेल के जीवन वृत्त बोलते हुए कहा कि स्व. गांधी भारतीय गणराज्य की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी जो एक कुशल राजनीतिज्ञ थी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व कार्य किए। बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति, भारत-पाक युद्ध के बाद बंग्लादेश नया देश बनाया, पहले आदमी को अंतरिक्ष में भेजना, परमाणु कार्यक्रम की अगुवाई की और 1974 में एक भूमिगत उपकरण के विस्फोट के साथ परमाणु युग में देश के प्रवेश की कोशिश की जो उनके कुशाल और चतुर नेतृत्व को दर्शाता है। इसी तरह स्वत्र पटेल जो कि आजादी के बाद देश के प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बिना किसी लड़ाई के देशी रियासतों को भारत में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि दोनों का व्यक्तित्व देश के लिए प्रेरणास्रोत और आदर्श हैं। इस अवसर पर सभी ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, अरविंद नेगी, महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत, सुपिया सिंह राणा, हरेंद्र राणा, धीरेन्द्र गरोड़िया, देवेन्द्र फरस्वांण, मनीष नेगी, नरेन्द्र भारती, राजेंद्र सिंह रावत, मदनलाल, जयवीर नेगी, पुष्कर सूरी, गोपाल रावत, अंजू राणा, दर्शन लाल, आनंद सिंह पंवार आदि शामिल थे।