कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने आरोप लगाया कि कोटद्वार कांग्रेस अतिक्रमण की पैरवी मीडिया में कर रही है और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है कि कमजोर पैरवी के कारण अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्ग विशेष के वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उसे आम जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में तमाम लोगों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया। यहां तक कि मेयर ने भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया। यदि भाजपा की पैरवी कमजोर थी तो मेयर की पैरवी तो कांग्रेस ही कर रही थी, तब मेयर ने अतिक्रमण क्यों हटवाया? कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की पालिसी ने कोटद्वार का विकास नहीं होने दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें