गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर नगर में पेयजल लाइनों के लीकेज के चलते कई स्थानों पर पेयजल की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं ने जल संस्थान के अधिकारियों से लीकेज का स्थाई समाधान कर नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई है।
गोपेश्वर नगर में पेयजल आपूर्ति के लिये जल संस्थान की ओर से बिछाई गई पेयजल लाइन कई स्थानों पर जर्जर स्थित में पहुंच गई है। जिससे यहां हल्दापानी, सुभाषनगर, टैक्सी स्टैण्ड सहित कई स्थानों पर हो रहे लीकेज से पानी नालियों और पैदल मार्गों पर बरबाद हो रहा है। जबकि नगर के पूल्ड हाउस काॅलोनी, मंदिर मार्ग सहित कई मोहल्लों में उपभोक्ता अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान हैं। स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, भोपाल सिंह और दलवीर का कहना है कि जहां एक ओर स्रोतों पर पानी का जल स्तर कम हुआ है। वहीं सप्लाई लाइनों का सही से रख-रखाव न होने से पानी नालियों और रास्तों पर बरबाद हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से सप्लाई लाइन की मरम्मत कर नियमित पेयजल आपूर्ति करने की मांग उठाई है।
गोपेश्वर नगर में सप्लाई लाइनों पर हो रही पानी की लीकेज को देखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त लाइनों के सुधारीकरण के निर्देश दिये गये हैं। यदि कहीं पेयजल की बरबादी हो रही है तो इसे दिखवाया जाएगा और सुधारीकरण कर उपभोक्ताओं को सुचारु पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, गोपेश्वर।
