पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के थाना क्षेत्र पोखरी में एक मकान मालिक/ठेकेदार को मजदूरों का सत्यापन न करवाना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने मकान मालिक/ठेकेदार का पांच हजार रूपये चालान काट दिया है।

चमोली पुलिस की ओर से सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरो, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी, रेड़ी, ठेले लगाने वाले व्यक्तियों, किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है तथा सत्यापन न कराने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को थानाध्यक्ष पोखरी विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से चैकिंग के दौरान, एक मकान में मजदूरों को बिना सत्यापन के किराये पर रखने पर मकान मालिक/ठेकेदार बसंत भंडारी निवासी विनायकधार थाना पोखरी का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत पांच हजार का नकद चालान किया गया। पुलिस की ओर से हिदायत दी गयी है कि सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही  पुलिस ने सभी मकान मालिकों, किरायेदारों और अन्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन करवाएं। इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!