गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र संघ समारोह में हुआ विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब छात्र संघ ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक चमोली को ज्ञापन सौंप कर उनकी ओर से थाना गोपेश्वर में दिए गये पत्र पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि दो जून को महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा ने मंच पर छात्र संघ में एबीवीपी के कोषाध्यक्ष और सह सचिव को स्थान न दिये जाने को लेकर हंगामा खड़ा कर गाली गलौच की गई थी जिस पर पुलिस ने बचाव करते हुए मामले को शांत कर दिया था लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र संघ पदाधिकारियों ने मामले को लेकर तीन जून को एफआईआर दर्ज करवाने की मांग का एक पत्र थाना गोपेश्वर को दिया था लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई न होने पर बुधवार को छात्र संघ पदाधिकारियों ने एसपी चमोली को एक ज्ञापन देकर उनकी ओर से थाना गोपेश्वर में दिए गये पत्र पर कार्रवाई न होने पर रोष जताते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, उपाध्यक्ष नीरज नेगी, सचिव नितिन नेगी आदि शामिल थे।