गोपेश्वर, (चमोली)। चमोली जिले के घाट विकास खंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सितेल के मुख्य गेट को लेकर भूमि स्वामी ओर विद्यालय प्रशासन के बीच लेकर विवाद गहराने लगा है। भूमि स्वामी ने इसकी फरियाद जिलाधिकारी से लगाकर गेट को हटवाने की मांग की है।
बुरा न्याय पंचायत के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सितेल की ओर से विगत वर्ष विद्यालय की बाउंड्री के साथ ही मुख्य गेट का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने मुख्य गेट पर ताला लगाना शुरू कर दिया जिसके चले अब पूर्व में विद्यालय से लगे काश्तकारी के खेतों को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। भूमि स्वामी हुकम सिंह का कहना है कि विद्यालय की ओर से अनाधिकृत रूप से उनकी भूमि पर विद्यालय का मुख्य गेट बना दिया है जिस करण अब उन्हें अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी जिस पर तहसील घाट को जांच करने के आदेश दिए गये थे लेकिन छह माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक जांच सामने नहीं आयी है। जिससे उनके खेत बंजर होते जा रहा है।
उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस नेगी का कहना है कि विद्यालय का मुख्य गेट शिक्षक अभिभावक संघ और सभी लोगों की सहमति से बनाया गया है। जिसमें गेट निर्माण कार्य के ठेकेदार को भी इस विषय में अवगत किया जा चुका है।