पोखरी (चमोली)। कोरोना संक्रमण के चलते हुए शिक्षक की मृत्यु पर साथी शिक्षकों ने परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए आपस में धन एकत्र कर मृतक शिक्षक की पत्नी को 60 हजार पांच सौ रूपये की धनराशि सौंपी।
बता दें कि पोखरी निवासी राकेश कुमार राज का कोरोना संक्रमण के चलते बीते 14 जून को आकस्मिक निधन हो गया था। वही उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के चलते श्रीनगर बेस चिकित्सालय में भर्ती थी जो अब ठीक होकर घर पहुंच गई है। उनके घर पहुंचने पर शनिवार को पोखरी ब्लाॅक के शिक्षकों ने आपस ने धन एकत्र कर 60 हजार पांच सौ रूपये की धनराशि की पत्नी को सौंपी ताकि परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके। इस मौके पर शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र सती, कल्याण सिंह चैधरी, चंद्र प्रकाश कंडारी, आकाश दीप नेगी, नरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें