गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र के स्वामी प्रवाणानंद विद्या मंदिर के छात्रों को शुक्रवार को किशोरावस्था के साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जागरूक किया गया।
क्रिप्टो रिलीफ इंडिया और स्वैच्छिक संगठन जनदेश जोशीमठ के संयुक्त तत्वाधान विद्या मंदिर के छात्रों को मास्क वितरण के साथ ही कोरोना के प्रति जागरूक कर स्वच्छता बरतने की अपील की गई। साथ ही बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और वात्सल्य योजना की जानकारी देते हुए अभिभावकों को बच्चों के प्रति जेंडर भेदभाव पर कानूनी पहलुओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर हेमा पंवार, कलावती शाह ने छात्रों को अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने की अपील की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें