पोखरी (चमोली)। चमोली जिले में आय दिन बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब एक्टिव मोड में आ गया है। विभाग की ओर से दूर दराज के विद्यालयों में शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी की ओर से पोखरी के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कालेज गोदली में छात्रों के साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ की कोरोना जांच कर सैम्पल एकत्र किये।
बुधवार को पोखरी के राइका गोदली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच का शिविर आयोजित किया। जिसमें विद्यालय के छात्रों के साथ ही पूरे स्टाफ सहित 133 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये। सीएचसी पोखरी के चिकित्सक डा. गौरव डिमरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विद्यालयों में कोरोना जांच के शिविर आयोजित किये जा रहे है साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है। शिविर में डा. गौरव डिमरी, संतोष मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, श्रवण सती, आशा कार्यकत्री निर्मला नेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी सैलानी, धन सिंह घरिया, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।