posted on : April 17, 2021 5:17 pm
जोशीमठ (चमोली)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोशीमठ नगर पालिका भी सर्तक हो गई है। उन्होंने बाजार में दुकानों के आगे शारीरिक दूरी के लिए गोले बनाने शुरू कर दिये है। ताकि लोग सर्तकता के साथ अपनी जरूरत के सामान को खरीद सके और कोरोना से भी बचाव हो सके।
नगर पालिका जोशीमठ के सुपरवाइजर अनिक कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पालिका की ओर से यह संज्ञान लिया गया है। और पूरे बाजार में सभी दुकानों के आगे गोले बनाकर शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए मार्क किया जा रहा है ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकें और कोरोना संक्रमण से बचाव भी कर सकें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
