गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर से कोविड संक्रमण के दृष्टिगत चमोली जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रवेश सीमा पर ही एक बार फिर से कोविड जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने गौचर में बैरियर स्थापित करते हुए स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं लेखा जोखा रखने हेतु कार्मिकों की तैनाती की है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद की प्रवेश सीमा गौचर में एक बार फिर से बैरियर लगाकर बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का मौके पर ही ट्रू-नाॅट और एंटीजन कोविड टेस्ट एवं लेखा जोखा रखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। यहाॅ पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने रोस्टर के अनुसार यहाॅ पर चिकित्सकों, पुलिस बल एवं रिकार्ड रखने के लिए शिक्षकों की तैनाती की है।

जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 2680 लोग संक्रमित हुए है। इनमें अधिकांश लोग बाहर से ही जिले में आए है। हालांकि 2370 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके है जबकि 310 केस एक्टिव है जिनका इलाज चल रहा है। कोविड संक्रमण से बचने के लिए जिले में सभी लोगों को मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी रखने हेतु निरतंर जागरूक किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रहने वालों पर भी जिला प्रशासन की सर्विलांस टीम निगरानी रख रही है और होम आइसोलशन के मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!