गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जहां पुलिस प्रशासन ने बाजारों सघन चैकिंग अभियान शुरु कर दिया हैं। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों की ओर से नगरों में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। वहीं जिला प्रशासन की ओर सड़कों और दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से लोगों को मास्क के उपयोग और सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरुक करने कार्य भी शुरु कर दिया गया है।
चमोली जिले में कोरोना संक्रमण को बढता देख जहां रात्रि के समय कोविड कफ्र्यू को लेकर पुलिस की ओर से कड़ा पालन करवाया जा रहा है। वहीं सेनेटाइजेशन के जरिये नगर पालिका और नगर पंचायतों की ओर से कोरोना को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, जोशीमठ सहित सभी नगर क्षेत्रों में नियमित सफाई के साथ दवाई का छिड़काव किया जा रहा है
