देहरादून। तीसरी लहर के दौरान आज सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ आज चार जिलों में 18 लोगों की जानें गई हैं। इसके अलावा 1840 लोगों में कोरोना का ताजा संक्रमण पाया गया है। जबकि 4383 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है। अभी भी प्रदेश में 26814 कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 595 मामले सामने आए हैं। हरिद्वार में 219, नैनीताल में 210, अल्मोड़ा में 183,रूद्रप्रयाग में 101, पिथौरागढ़ में 98, उधमसिंह नगर में 93,चमोली में 77,बागेश्वर में 67,पौड़ी में 58,उत्तरकाशी में 47,, टिहरी में 42 व चंपावत में 40 मामले सामने आए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें