थराली (चमोली)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में ट्रू नॉट उपकरण लगा दिये गये है। जिसका गुरूवार को थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
थराली सीएचसी में उपकरणों का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि इन उपकरणों के लगने के बाद अब कोरोना जांच में कम समय में लोगों को जांच रिपोर्ट मिल पायेगी साथ ही इससे विश्वसनीयता भी बनी रहेगी। चिकित्सा केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चैधरी ने अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रू नॉट लग जाने पर खुशी जाहीर करते हुए कहा कि इस मशीन के लगने से संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए काफी मदद मिलेगी और किसी भी परिस्थिति में कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें