ब्रेकिंग न्यूज़ !

                   
                                                         

गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं तीसरी लहर की आशंकाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना मरीजों के बेड और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिन संस्थाओं से अभी तक वेंटीलेटर, कम्प्रेशर मशीन और अन्य उपकरण प्राप्त नही हुए है उनसे तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक उपकरणों को लेना सुनिश्चित करें। साथ ही जो उपकरण अस्पताल को मिल चुके है उनको रेग्यूलर उपयोग में लाया जाए। ताकि इन मशीनों पर काम करने वाले अभ्यस्त रहे और तीसरी लहर को लेकर किसी तरह की परेशानी न रहे। उन्होंने सभी कोविड वार्डो में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के प्रथम तल में बच्चों के लिए तैयार किए गए एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया। अस्पताल में स्पेशल न्यूबाॅर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू), रेडिएंट वार्मर, आॅक्सीजन सप्लाई की सुविधा बहाल की गई है। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में 10 बेड तैयार किए गए है। इसके अलावा छह बेड आईसीयू के बनाए गए है। अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट स्थापना कार्यो का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द प्लांट स्थापित कराने के निर्देश दिए। मरीजों के तिमारदारों को ठहरने के लिए नवनिर्मित भवन, जन औषधि केन्द्र और कैन्टीन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने भवन को तत्काल हंस्तातंरण की कार्रवाई करते हुए रेडक्राॅस कैन्टीन व जन औषधि केन्द्र का टेंडर कराने को कहा। इस दौरान अस्पताल के सभी वार्डो में भोजन मेनू चस्पा कराने, कोविड जागरूकता और अन्य जानकारी के लिए साइनेज लगाने, टूटी हुई बेंचों को तत्काल बदलने के साथ ही सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके अग्रवाल, सीएमएस डा. जीएस राणा, एसीएमओ डा. एमएस खाती, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जीएस चुफाल आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!