देहरादून। उत्तराखंड में आज 3064 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 30228 पर पहुंच गए हैं आज 2985 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौटे। इन डरावने आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश वासियों को सावधान व सतर्क होने की जरूरत है।
आंकड़े:-
देहरादून-870
हरिद्वार-485
उधम सिंह नगर-529
पौड़ी गढ़वाल-306
नैनीताल-243
अल्मोड़ा-148
बागेश्वर-67
चमोली-169
चंपावत-28
पिथौरागढ़-37
रुद्रप्रयाग-25
टिहरी गढ़वाल-58
उत्तरकाशी-99
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें