गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में परिषदीय परीक्षाओं के सफलता पूर्वक संपादित किये जाने के लिए शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि चमोली जिले के 112 केंद्रों पर परिषदीय परीक्षा संपन्न की जायेगी। इन 112 में से 26 केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परिषदीय परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पादित करने में केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और कस्टोडियन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी कर्मी अपने दायित्वों सही ढंग से निर्वहन करेंगे साथ ही पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति और सुरक्षा की पुख्ता तैयारी पुलिस प्रशासन की ओर से कर दी गई हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला जानकारी देते हुए कहा कि इस बार जनपद चमोली में कुल 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 111 मिश्रित परीक्षा केंद्र और एक एकल केंद्र बनाया गया है। 26 केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गये है। इस बार जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 6002 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में कुल 6295 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कर्मवीर सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य डीएस कण्डेरी, विनोद पुरोहित, योगेन्द्र कुंवर, श्रीकृष्ण पुरोहित, अनूप खंडूरी, विनोद पुरोहित, केएस रावत, मीडिया प्रभारी ज्योति कपरुवाण आदि मौजूद थे।