गोपेश्वर (चमोली)। लगातार बढ़ती मंहगाई के विरोध में बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी ने राज्य कमेटी के आह्वान पर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जुलूस प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विभिन्न जन संगठनों के साथ ही सीपीएम के अनुवांशिक संगठनों ने भागीदारी की। साथ ही गोपेश्वर तिराहे पर एक आम सभा भी की गई।
सीपीएम का जुलूस प्रदर्शन मुख्य पोस्ट आफिस से होता हुआ बस स्टेशन गोपेश्वर पहुंचा जहां पर एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के जिला मंत्री भूपाल सिंह रावत ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल और अन्य आवश्यक उपभोग की वस्तुओं की बेतहाशा मूल्य वृद्धि की जा रही है। जिससे देश का आम जनमानस बहुत प्रभावित है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण रोजगार गारंटी का काम बंद हो रखा है जिस कारण ग्रामीण बेरोजगारी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से घोषित पांच किलो मुफ्त राशन मात्र बीपीएल कार्ड धारकों को ही वितरित किया जा रहा है जबकि यहां एपीएल कार्ड धारक बहुत ही गरीबी से जूझ रहा है, परंतु उन्हें किसी प्रकार की खाद्य सामग्री मुहैया नहीं की जा रही है। हमारी सरकार से मांग है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य को अविलंब शुरू करवाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सके और लोग जीने लायक खा कमा सकें। सभा को कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री भोपाल सिंह रावत, सीआईटीयू के मदन मिश्रा, भारती राणा, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश गौड, जिला सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष पुष्पा किमोठी ने संबोधित किया। प्रदर्शन में महिला समिति की जिला सचिव गीता बिष्ट, लता मिश्रा, मीना बिष्ट, उषा बिष्ट किसान सभा के जिला सचिव पुरुषोत्तम सती, बस्ती लाल, कुंवर राम, नन्दन सिंह नेगी, नौजवान सभा के गजेन्द्र बिष्ट, कांति राम, कुशल बिष्ट आदि मौजूद थे।