गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली के तत्वावधान में कोरोना विजेताओं के लिए आयोजित वाकाथान में तीसरे दिन किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गोपीनाथ एकादश विजयी रही।
प्रतियोगिता में राॅयल एकादश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवरों में 145 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक संदीप ने 38 गेदों पर 60 रन तथा मोहम्मद आसिम ने 41 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 14.4 ओवर में गोपीनाथ एकादश ने 01 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें सर्वाधिक आशीष कुंवर ने 33 रन व विक्रम ने 27 रनों का योगदान दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में विकेन्द्र चैहान, नवीन कुंवर, अजीत सिंह व रमेश पंखोली रहे। 30 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों के लिए वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
