चमोली। अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र छिनका के ग्राम बोला में धान की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व टीम द्वारा काश्तकार सुलोचना देवी एवं पंकज के खेतों में 30-30 वर्गमीटर के प्लाट बनाकर नियमानुसार क्राप कटिंग की गई। जिसमें एक प्लाट से 6.20 किलोग्राम तथा दूसरे से 5.80 किलोग्राम बालियों का उत्पादन प्राप्त हुआ। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है। इस दौरान उन्होंने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें