गोपेश्वर/जोशीमठ/कर्णप्रयाग (चमोली)। नमामि गंगे अभियान के तहत मंगलवार को चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कर्णप्रयाग महाविद्यालय में गंगा रन आयोजित किया गया तो जोशीमठ महाविद्यालय में नुक्कड नाटक और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय गोपेश्वर में नमामि गंगे अभियान के तहत एकल गीत, सामूहिक नृत्य, झुमेला, छाछरी नृत्य आयोजित किये गये। जिसमें एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम प्रांजली शाह प्रथम, प्रियंका द्वितीय व सोनी तीसरे स्थान पर रही। समूह गीत प्रतियोगिता में पवन भागीरथ ग्रुप प्रथम, नंदाकिनी ग्रुप द्वितीय व अर्चना गु्रप तीसरे स्थान पर रहा। झूमिलो छाछरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका, दीपिका द्वितीय लक्ष्मण तृतीय रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गंगा के साथ-साथ अपने गांव, गली और मोहल्ला के पानी के स्रोतों स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने कहा आज देश और दुनिया के सामने भारत की नदियां जो प्रदूषित हो गई थी वह धीरे-धीरे प्रदूषण मुक्त हो रही है और आम जन में गंगा की प्रति जागरूकता फैल रही है। कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में जो नदियों का उत्सव कार्यक्रम भारत सरकार की जल शक्ति मंत्रालय की ओर से चलाया जा रहा है वह सराहनीय कदम है। इससे आमजन को नुक्कड़ नाटकों एकल गीतों और समूह नृत्यों के माध्यम से रीति रिवाज और त्योहारों पर गाए जाने वाली स्थानीय गीतों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. विनीता नेगी, डॉ. वंदना लोहानी डॉ. पीएल शाह, डॉ. बीपी देवली, डॉ. भावना मेहरा डॉ. संध्या ने संबोधित किया।
वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में नदियो का उत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा रन का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गंगा रन कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी, डा. आरसी भट्ट, डॉ. वीआर अंन्थवाल, डॉ. एचएस रतूडी, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. जितेन्द्र चैहान मौजूद थे।
इधर, महाविद्यालय जोशीमठ में नमामि गंगे के तत्वावधान में नदी उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके बाद महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। नुक्कड़ नाटक में गंगा ग्रुप ने प्रथम, यमुना ग्रुप ने द्वितीय और भागीरथी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गंगा स्वच्छता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनन्या जैन ने प्रथम स्थान, संदीप ने द्वितीय स्थान और शिवम पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीएन खाली, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. जीके सेमवाल, अरुण कुमार, राजेंद्र राणा, धीरेंद्र सिंह, किशोरी लाल, नवीन पंत, रणजीत सिंह, शिवप्रसाद सकलानी, करीना डिमरी आदि मौजूद थे।