गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खण्ड़ के ग्राम भेला की 16 मार्च से लापता महिला का शव गांव के समीप के गदेरे में बने तालाब में तैरता हुआ मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस को दी जिस पर दोनों की टीमों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर गुरूवार को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
बता दें कि भेला गांव निवासी लक्ष्मण सिंह की पत्नी अनिता देवी (34) 16 मार्च से लापता चल रही थी। जिसकी गुमशुदकी राजस्व पुलिस को दी गई थी। जिसे बाद में रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था। जिसकी विवेचना चैकी प्रभारी नारायणबगड उपनिरीक्षक नवीन नेगी कर रहे थे। गदेरे में बने तालाब में शव तैरता हुआ दिखायी देने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चैकी प्रभारी नारायणबगड नवीन नेगी ने बताया कि को शवपंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। मौत के कारण की जांच की जा रही है।
