घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के रामणी गांव से दो दिनों से घर से लापता बुजुर्ग का शव मंगलवार को गांव के समीप जंगल में पेड़ लटका मिला। जिसकी सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
राजस्व उपनिरीक्षक हरीश भंडारी ने बताया कि रामणी गांव निवासी कुंवर सिंह (57) पुत्र त्रिलोक सिंह बीते दो दिनों से लापता चल रहा था। जिसकी परिजनों की ओर से खोजबीन की जा रही थी। खोजबीन के दौरान मंगलवार को कुंवर सिंह गांव के निचले हिस्से में स्थित जंगल के सिल्वांणी तोक में पेड़ से रस्सी के सहारे मृत अवस्था में लटका मिला। जिस पर ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने घटना की सूचना तत्काल राजस्व पुलिस को दी। वहीं उन्होंने बताया कि कुंवर सिंह मानसिक विकृत था, जिसके चलते पूर्व में भी वही घर गायब रहता था।