गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सुतोल गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में शनिवार को बाप बेटे का शव मिला है। सूचना के बाद राजस्व पुलिस व पुलिस टीम मौके पर गई है। क्षेत्र में संचार व्यवस्था न होने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है।
शनिवार को सुतोल गांव के नंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र 47 व उनका पुत्र अनिल उम्र 22 वर्ष का शव गांव के पास मैंदोली तोक में ही निर्माणाधीन अमृत सरोवर में पड़े होने की सूचना मिली। ग्राम प्रधान सुतोल राजपाल ने बताया कि सुतोल गांव के पास निर्माणाधीन अमृत सरोवर 250 मीटर लंबा है। वर्तमान समय में बरसात के चलते सरोवर में पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र का शव सरोवर में पड़े मिले हैं। उन्होंने बताया गया कि इस अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा श्रमिक कर रहे थे इस दौरान गांव के अन्य लोगों के साथ ही पिता-पुत्र भी काम कर रहे थे। ग्रामीण श्रमिक दोपहर में भोजन करने घर आए जब लौटकर फिर से काम करने पहुंचे तो पिता पुत्र सरोवर में मृत पडे थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह ने बताया कि सूचना के बाद नंदानगर चैकी थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह मय फोर्स मौके पर गए हैं उनके लौटने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पिता पुत्र के मरने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। पिता-पुत्र के शव तालाब में मिले हैं पुलिस जांच में जुटी हुई।