घाट (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट सड़क पर कांडई पुल के समीप एक स्थानीय ग्रामीण की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद चमोली थाना पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये जिंबला चिकित्सालय लाया गया है। मृतक के परिजनों ने मामले में पुलिस से जांच कर मौत के कारणों का पता लगाने की मांग उठाई है।
पुलिस के अनुसार घाट क्षेत्र के कमेड़ा गांव निवासी 44 वर्षीय भगवती प्रसाद पुरोहित पुत्र धनश्याम पुरोहित इन दिनों क्षेत्र में जियो की ओएफसी बिछा रही कम्पनी के साथ काम कर रहे थे। जिनका शव रविवार को कम्पनी की जेसीबी में मिला। कम्पनी प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार शनिवार भगवती प्रसाद को शाम छह बजे काम खत्म होने के बाद वे कांडई पुल छोड़ने गये। लेकिन शराब के नशे में होने के चलते वे जेसीबी से नहीं उतरे, पूर्व में भी वे कुछ देर जेसीबी में रहने के बाद लौट आते थे। ऐसे में जेसीबी चालक उन्हें वहीं छोड़कर कमरे में आ गया। लेकिन वे पूरी रात कमरे पर नहीं लौटे। ऐसे में जब रविवार की सुबह मजदूर जेसीबी पर पहुंचे तो भगवती प्रसाद वहां मृत पड़ा था। जिसके बाद कम्पनी के ठेकेदार की ओर से घटना की सूचना भगवती प्रसाद के परिजनों को दी गई। जिस पर भगवती प्रसाद के पुत्र अजय व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष चमोली चित्रगुप्त ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही लग सकेगा।