- महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई ने फूंका एबीवीपी का पुतला
गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ समारोह के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा की ओर से किये गये हंगामें का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए एबीवीपी का पुतला दहन किया।
गौरतलब है कि बीते दो जून को महाविद्यालय में आयोजित छात्र संघ समारोह के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा की ओर से मंच पर एबीवीपी के छात्र संघ में पदाधिकारियों को कुर्सी न लगाये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। साथ ही गाली गलौच करते हुए मारपीट करने की धमकी दी गई। जिस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया था। इस मामले में छात्र संघ की ओर से थाना गोपेश्वर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने को लेकर एक पत्र भी दिया था। लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई न किये जाने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, उपाध्यक्ष नीरज नेगी, अनंत पाल, शशांक बिष्ट आदि मौजूद थे।
इधर, छात्र संघ की कोषाध्यक्ष अंजलि नेगी ने कहा कि छात्र संघ समारोह में उन्हें छात्र संघ की ओर से मंच पर सम्मान नहीं दिया गया। जिससे वे काफी आहत है। जबकि इसी कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी भी मौजूद थी। एक महिला होने के नाते उन्होंने भी बालिका सम्मान को लेकर कुछ नहीं कहा। उनका कहना है कि जिन छात्र नेताओं ने उनके लिए आवाज उठायी उन पर ही कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात की जा रही है जो सरासर गलत है और इसका विरोध किया जाएगा।