देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कुनारबैंड से घेस तक मोटर मार्ग का डामरीकरण शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेजा है।
घेस ग्राम पंचायत की प्रशासक कलावती देवी, क्षेपंस रेखा घेसवाल, कुदन सिंह, धन सिंह भंडारी, मान सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष कार्यदाई संस्था लोनिवि थराली को कुनारबैड से घेस मोटर मार्ग 25 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण, डामरीकरण के लिए तीन करोड 45 लाख रूपया मिला था, लोनिवि ने पैरफीट, स्कवर, नालियों का निमार्ण तो किया है, लेकिन अभी तक सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू नहीं किया है। जिससे सड़क पर वाहनों का चलना परेशानी भरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने सड़क पर डामरीकरण शुरू किये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
बोले अधिकारी
अभी मौसम ठंडा है। ठंडे में डामर के उखड़ने की संभावना बनी रहती है जिस कारण मार्च माह के प्रथम सप्ताह से डामरीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।
दिनेश मोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली।