गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के दूरस्थ राजकीय इंटर काॅलेज जखोला में रिक्त अध्यापकों के पदों को भरने की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय जनता ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपा।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2016 में विद्यालय का उच्चीकरण इंटर मीडिएट स्तर पर हुआ लेकिन तब से लेकर अब तक विद्यालय में हिन्दी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय के पद रिक्त चल रहे है। ऐसे में बच्चों को पठन पाठन में असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण बच्चों के पास शिक्षा प्राप्त करने का एक मात्र यही इंटर कालेज है। कई बार इस संबंध में पत्रचार किया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। साथ ही विद्यालय में खेल मैदान का भी अभाव है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में पार्वती देवी, सुनीता देवी उर्मिला देवी, आशा देवी, प्रेम सिंह, सरोजनी देवी, देवेश्वरी देवी आदि शामिल थे।