गोपेश्वर (चमोली)। नमामि गंगे परियोजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट हादसे में मारे गये परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि पीड़ित परिवार के एक बच्चे को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
पीड़ित परिवार के परिजन रमेश चंद्र, सोहन लाल, दिनेश लाल आदि का कहना है कि चमोली हादसे में जो लोग हताहत हुए है उन सभी पर परिवार के भरण पोषण का जिम्मा था। उनके इस घटना में मारे जाने के बाद अब परिवार के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। साथ ही कुछ परिवारों की स्थिति तो ऐसी है कि उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है। ऐसी दशा में परिवार आगे कैसे बढ़ेगा यह समस्या उत्पन्न हो गई है। लिहाजा परिवार की दयनीय दशा को देखते हुए इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनकी आर्थिकी सुधर सके।