थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लाक के ग्रामीणों ने पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज से शनिवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में मुलाकात कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इन उत्पादों को राज्य स्तरीय स्टालों में शामिल किये जाने की मांग की है। ताकि यहां के काश्तकारों को भी आर्थिक लाभ मिल सके।
देवाल के प्रमुख दर्शन दानू ने पर्यटन, सिंचाई एवं लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से स्थानीय महिला उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बढ़े स्टालों में इन्हे सामिल किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि दुरस्थ ग्रामीण अंचलों में स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्रियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में लगने वाले स्टालों में इन उत्पादों को शामिल करवाने के लिए नीति बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे जहां महिला समुहों की हौसला-अफजाई होगी वही उन्हें अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता हैं। पर्यटन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि महिला समुहों की ओर से स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी स्तर पर और अधिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक नीति तैयार की जाएगी। जिससे महिला समुहों की आर्थिकी बढ़ाये जाने के साथ ही राज्य में पलायन रोकने व स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता हैं। इस अवसर पर थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने विधानसभा क्षेत्र थराली के पौराणिक व ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण, उनके सौंदर्यीकरण के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा महाराज से ग्वालदम- नंदकेसरी मोटर सड़क से सोड़िग होते हुए जूनियर हाईस्कूल देवसारी तक चार किमी मोटर सड़क के लिए एक ज्ञापन सौंपा जिस पर मंत्री ने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता से तत्काल आंगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अवसर पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, देवाल के हाटकल्याणी वार्ड से जिपंस कृष्णा बिष्ट, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र बिष्ट, वाईएस बड़ियारी, वांण मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, मंदोली के ग्राम प्रधान आनंद सिंह बिष्ट, महेशा नन्द पयाल आदि मौजूद थे।
