पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के मोहनखाल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मोहनखाल-ताली-कनसारी सड़क के निर्माण कार्यों के जांच की मांग उठाई है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में पीएमजीएसवाई और निर्माण कर रहे ठेकेदार पर गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा निर्माण की गुणवत्ता सही न होने के चलते सड़क निर्माण के दौरान ही खस्ताहाल हो गई है।
बता दें कि वर्ष 2018-19 में पीएमजीएसवाई की ओर से 7.5 किमी मोहनखाल-ताली-कंसाली सड़क के निर्माण का जिम्मा एक निजी निर्माण कंपनी को सौपा गया। ऐसे में कंपनी की ओर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन कंपनी की ओर से निर्माण किये जा रहे निर्माण कार्य यहां वाहनों के संचालन से पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। ग्राम प्रधान रवेन्द्र नेगी, सीतल सिंह, भरत सिंह, सूर सिंह और सुखवीर सिंह का कहना है कि सड़क पर कंपनी की ओर से इन दिनों स्कपर और पैराफिट निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी के चलते स्कपर और पैराफिट निर्माण के साथ ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में अब यहां सड़क पर बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारी मामले को लेकर लापरवाह बने हुए है। जिसे देखते हुए तहसील प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई कर सराकरी धन के दुरुपयोग को रोकने की मांग की गई है।
मोहनखाल-ताली-कंसाली सड़क पर स्कपर और पैराफिट में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकातय की गई है। जिसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निरीक्षण कर सुधारीकरण करने के निर्देश दिये गये हैं।
तनुज काम्बोज, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई, गोपेश्वर।