गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय की नगर पालिका के पपडियाणा वार्ड के हल्दापानी और पाडुली में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार को अधिशासी अभियंता जल संस्थान गोपेश्वर को ज्ञापन सौंप कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर क्षेत्र के कई वार्डों में पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। ऐसे ही नगर पालिका के पपडियाणा वार्ड में पिछले सात दिनों से पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही है जिससे लोगों को प्राकृतिक स्रोत अथवा पानी के टेंकर से पानी आपूर्ति करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। हल्दापानी निवासी कमला, जानकी, उषा, योगेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि हल्दापानी और पाडुली गांव में सात दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से मिलकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में तुलसी, रामेश्वरी, मंगल सिंह, रूपा देवी आदि शामिल थे।