बजट सत्र में ग्रीष्म कालीन राजधानी में ग्रामीण करेंगे विधान सभा घेराव
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घाट-नंदप्रयाग सड़क के डेढ लेन चौड़ीकरण को लेकर अब ग्रामीणों ने आंदोलन तेज करने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि सड़क चौडीकरण को लेकर जहां क्षेत्रीय जनता की ओर से गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव किया जाएगा। वहीं क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं में धरना प्रदर्शन शुरु कर आंदोलन तेज किया जाएगा। यह बात आंदोलनकारियों ने गुरुवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
बता दें कि घाट ब्लॉक के 70 से अधिक गांवों के ग्रामीण बीते 62 दिनों से घाट-नंदप्रयाग सड़क डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग के लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जबकि 26 दिनों से यहां आमरण अनशन भी किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान तक आंदोलन को लेकर कोई सकारात्मक पहल होती नजर नहीं आ रही है। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय जनता में गहरी नाराजगी है। गुरूवार को आंदोलन से जुडे व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मनोज कठैत और प्रेम सिंह राणा ने गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जहां एक ओर सीएम ने सभी ब्लॉक मुख्यालयों को डेढ लेने सड़क से जोड़ने की घोषणा की है। वहीं घाट-नंदप्रयाग सड़क पर पूर्व में किये जा रहे डामरीकरण को करवाने की बात कही जा रही है। जो सरकारी धन की बर्बादी को प्रदर्शित कर रहा है। वहीं आंदोलन के समर्थन में उतरे ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भरत सिंह नेगी ने कहा कि यदि सरकार की ओर से क्षेत्रीय जनता की न्यायोचित मांग को लेकर कार्रवाई नहीं की जाती तो संगठन क्षेत्र में सरकारी कार्यों का बहिष्कार शुरु कर देंगे और आवश्यकता पड़ी तो संगठन के जन प्रतिनिधियों द्वारा सामुहिक त्याग पत्र भी दिया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत संगठन के कुंवर राम, रणजीत सिंह, लक्ष्मण राणा आदि मौजूद थे।