थराली (चमोली)। पत्रकारों के पेंशन योजना में सरलीकरण किए जाने की मांग को लेकर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को एक ज्ञापन भेजा हैं।
महानिदेशक सूचना को भेजें एक ज्ञापन में पीपीए के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली ने कहा है कि वयोवृद्ध पत्रकारों को पेंशन देने के वर्तमान शासनादेश में काफी अधिक जटिलताएं व्याप्त हैं। जिस कारण अधिकांश वयोवृद्ध पत्रकारों को पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा हैं। इस शासनादेश में सरलीकरण करने के तहत मान्यता का प्राविधान समाप्त करते हुए जिला सूचनाधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य किए जाने एवं स्वतंत्र रूप से पत्रकार के लिए न्यूनतम 20 वर्ष की समय सीमा को समाप्त करते हुए 15 वर्ष किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में प्रदेश के उन 23 वयोवृद्ध पत्रकारों को तत्काल पेंशन दिए जाने की मांग की है जिनके प्रकरण लंबे समय से विभाग में लंबित पड़े हुए हैं।