पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के रौता के ग्रामीणों ने बुधवार को चमोली के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज को एक ज्ञापन भेज कर कनकचौरी-रौता मोटर मार्ग को लोक निर्माण विभाग से हटा कर पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित करने की मांग की है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती, महामंत्री नारायण सिंह, मंत्री बीरबल सिंह नेगी आदि का कहना है कि इस मोटर मार्ग को बने हुए 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन मोटर मार्ग की हालत खास्ताहाल बनी हुई है। इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से गुजारिश की जा चुकी है लेकिन वर्तमान समय तक सड़क के सुधारीकरण के लिए कोई प्रयास विभाग की ओर से नहीं किये गये है। जिससे लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में इस मोटर मार्ग का सफर काफी जोखिम भरा हो जाता है। यदि गांव में कोई बीमार अथवा प्रसूता महिलाओं को अस्पताल ले जाना हो तो इस मोटर मार्ग के बजाय लोग पैदल ले जाना ज्यादा सुविधा जनक समझते है। ऐसे में इस मोटर मार्ग का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से मांग की है कि इस मोटर मार्ग को लोक निर्माण विभाग से हटाकर पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित किया जाए ताकि मोटर मार्ग का रखरखाव सही ढंग से हो सके और ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। ज्ञापन में ग्रामीण कुलदीप सिंह, लखपत सिंह रावत, प्रदीप सिंह, भरत सिंह आदि के हस्ताक्षर है।