गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घाट विकास खंड के रामणी गांव के ग्रमीणों ने गांव के ग्वाड़ तोक तक सड़क निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने शनिवार को चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिये जाने की मांग उठाई है।
स्थानीय ग्रामीण रणजीत सिंह नेगी, हयात सिंह और मकर सिंह का कहना है कि रामणी गांव के ग्वाड़ तोक में एक हजार से अधिक ग्रामीण निवास कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान तक गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है। जिससे ग्रामीणों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। वहीं निर्माण सामग्री के साथ ही रोजमर्रा की जरुरत के सामान की ढुलाई के लिये अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से तोक को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये तीन किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। जिस पर गढवाल सांसद ने ग्रामीणों को सड़क निर्माण को लेकर प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।