जोशीमठ (चमोली)। पैनखंडा संघर्ष समिति और सरपंच संगठन ने मंगलवार को जोशीमठ में बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट से भेंटकर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। दोनों संगठनों ने अपनी-अपनी मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर मतदान न करने की चेतावनी भी दी है। जिस पर बदरीनाथ विधायक ने मामले में राज्य व केंद्र सरकार के वार्ता कर शीघ्र निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि कि जहां पैनखंडा संघर्ष समिति की ओर से पैनखंडी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की जा रही है। वहीं सरपंच संगठन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अांदोलन किया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को जोशीमठ पहुंचे बदरीनाथ विधायक को यहां दोनों संगठन के पदाधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। बदरीनाथ विधायक का कहना है कि सरपंच संगठन की मांगों से राज्य सरकार विज्ञ है। सरकार उनकी मांगों को लेकर विचार कर रही है। वहीं पैनखंडी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के लिये वे गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत से वार्ता कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही मामले में सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।