जोशीमठ (चमोली)। चमोली जोशीमठ ब्लॉक के गुलाबकोटी और टंगणी गांव के ग्रामीणों ने गांव में टाटा कम्पनी की ओर से विद्युत लाइन निर्माण का विरोध किया है। ग्रामीणों ने बुधवार को उप जिलाधिकारी जोशीमठ से मुलाकात कर विद्युत लाइन का निर्माण अन्यत्र से करवाने की मांग उठाई है।
वन पंचायत सरपंच आशीष भट्ट और हीरा सिंह का कहना है कि क्षेत्र में निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के लिये सिडकुल की ओर से टाटा पावर कारपोरेशन से 520 मेगावाट की सप्लाई लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसे में लाइन के लिये बनाये जाने वाले टावरों से जहां ग्रामीणों की नाप भूमि खराब हो रही है। वहीं आवासीय भवनों और जंगलों से गुजरे वाली लाइनों से भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं की सम्भावना है। साथ उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यहां जेपी कम्पनी की विद्युत लाइन के निर्माण से ग्रामीणों की काश्तकारी भूमि खराब हो चुकी है। पुनः विद्युत लाइन निर्माण से ग्रामीणों की काश्तकारी जमीन पूरी तरह खराब हो जाएगी। ऐसे में ग्रामीणों के सम्मुख आजीविका का संकट खड़ा हो सकता है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विद्युत लाइन का निर्माण अन्यत्र से करवाने की मांग की है। इधर, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द गांव में बैठक कर ग्रामीणों की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।