गोपेश्वर (चमोली)। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि विभिन्न विभागों में मांग के अनुसार प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ही तैनाती दी जाए, अप्रशिक्षितों को तैनाती देकर विभाग प्रशिक्षित पीआरडी जवानों के साथ अन्याय कर रही है।
प्रशिक्षित पीआरडी जवान रोशन, मनोज, अनूप, गिरीश, अजय का कहना है कि जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न विभागों में मांग के अनुसार जो पीआरडी के जवान तैनात किये जा रहे है उसमें से अधिक अप्रशिक्षित है जबकि नियमानुसार विभाग की ओर से प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ही तैनाती दी जानी चाहिए। उनका कहना है कि ऐसा कर विभाग प्रशिक्षित जवानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने पूरे साल भर तैनाती की मांग के साथ ही कुंभ के दौरान तैनात किये गये जवानों की सूचना विभाग के माध्यम से दिलाये जाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राकेश लाल, धर्म सिंह, संतोष आदि मौजूद थे।