गोपेश्वर (चमोली)। ट्रक एसोसिएशन चमोली की ओर से शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर यात्रा काल में शहर के अंदर बड़े ट्रको के प्रवेश के लिए नियत किये गये समय पर पुनर्विचार किये जाने की मांग की है।
बता दें कि यात्रा काल में पुलिस की ओर से जो ट्रेफिक प्लान बनाया गया है उसके अनुसार सुबह आठ बजे से सांय आठ बजे तक मालवाहक वाहनों पर शहर के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप झिक्वाण ने कहा कि मालवाहक वाहनों पर शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने से निर्माण कार्य और व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दूर से आने वाले भारी वाहनों को पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण काफी समय लग जाता है। जिस कारण वे सुबह आठ बजे तक शहर में नहीं पहुंच पाते है। निर्माण सामग्री के लिए के्रसर से रेत, बजरी, आदि का संचालन भी सुबह सात बजे से सांय पांच बजे तक किया जाता है। ऐसे में सामग्री लेकर नगर क्षेत्र में पहुंचता और उन्हें पोखरी बैंड पर खड़ा कर दिया जा रहा है। ऐसे में उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि व्यवस्था के आधार पर प्रति दो घंटे में मालवाहक वाहनों को नगर में प्रवेश करने की तय सीमा के साथ आवागमन की अनुमति दी जाए। ज्ञापन में सूर्यप्रकाश कुंवर, विक्रम सिंह, विपिन बत्र्वाल आदि के हस्ताक्षर है।