गोपेश्वर (चमोली)। प्रधान संगठन दशोली विकास खंड के प्रधानों की ओर से बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन पात्र गरीब परिवारों के नाम छूट गये है। उन्हें फिर से जोड़ा जाए ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर का कहना है कि गांवों में सर्वे के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सूची तैयार की गई लेकिन अधिकांश सर्वेकर्ता को इसका प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया था। जिस एप माध्यम से सर्वे किया गया उसमें अधिकांश डाटा फीड न होने के कारण पात्र अभ्यर्थी इससे वंचित रह गये है। वहीं जिन लोगों का नाम सूची में नहीं आया है उनके मन में यह बात घर कर गई है कि प्रधान की ओर से जानबूझ कर ऐसा किया गया है। जिससे गांवों में मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि यथाशीघ्र जो पात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गये है। उन्हें सूची में जोड़ा जाए ताकि उन्हें यह लाभ मिल सके। इस मौके पर प्रधान संगठन के पूरण सिंह फरस्वाण, राजेंद्र, रोशन खनेडा, विनीता राणा, कृष्णा देवी, दीपा देवी, सुनीता फरस्वाण, चंडी प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद थे।
