गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घाट विकास खंड के न्याय पंचायत बुरा के दुर्गम क्षेत्रों को संचार सुविधा से जोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को चुनाव बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रसिंह नेगी और पुष्पा देवी का कहना है कि उपरोक्त न्याय पंचायत बुरा के दुर्गम क्षेत्र पेरी, सुतोल, तातडा, सुगड, कनोल, प्राणमती, सीक आदि गांवों की आबादी छह हजार के आसपास है तथा वोटर की संख्या तीन हजार है। परंतु वर्तमान समय में इन सभी गांवों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार डिजीटल इंडिया की बात कर रही है वहीं ग्रामीणों को तीन से चार किमी दूर आकर मोबाइल से बात करनी पड़ती है। साथ ही स्कूली बच्चों को आॅन लाइन पढ़ाई का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चुनाव से पूर्व गांवों को नेटवर्क सुविधा से जोड़ा जाए अन्यथा ग्रामीणों को चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा।