गोपेश्वर (चमोली)। प्रशिक्षित बीएएमएस चिकित्सा संगठन की ओर वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में हुई चर्चा के बाद संगठन ने राज्य सराकर से प्रदेश में रिक्त पड़े 250 आयुर्वेदिक चिकित्सकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग उठाई है। संगठन ने शीघ्र मामले में कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को प्रशिक्षित बीएएमएस चिकित्सा संगठन की ओर आयोजित बैठक में संगठन के डा. विपिन चंद्र ने कहा कि एक ओर जहां देश और दुनियां में आयुर्वेद को लेकर लोगों का रुझान बढ रहा है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को लेकर लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों से सरकार की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 250 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित बीएएमएस चिकित्सक बेरोजगार घूम रहे हैं। बताया की रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु करने को लेकर मुख्यमंत्री, आयुष मंत्री, सहित विभागीय उच्चाधिकारियों से मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सरकार मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करती तो बाध्य होकर संगठन आंदोलन शुरु कर देगा। बैठक के दौरान डॉ. संदीप सुमन, डॉ. विपिन चंद्र, डॉ. अमन, डॉ. अंकित और डॉ. सौरभ फरस्वाण आदि मौजूद थे।
