गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लाॅक के दूरस्थ ईराणी गांव के ग्रामीणों ने मुख्य डाक अधीक्षक चमोली को शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंप कर ईराणी गांव के डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा खुलवाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के साथ ही मनरेगा, पेंशन आदि का भुगतान आन लाइन हो सके।
ईराणी के प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि ईराणी गांव निजमूला घाटी का सबसे दूरस्थ ग्राम सभा है। क्षेत्र में बैंक की शाखाऐं न होने के कारण ग्रामीणों को पेंशन, मनरेगा समेत सरकार की योजनाओं से मिलने वाली धनराशि का भुगतान सीबीएस प्रणाली से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल दूरी नाप कर मोटर मार्ग तक पहुंचना पड़ता है और वहां से वाहन से चमोली कस्बे तक बैंक में आना पड़ता है जो कि खर्चीला होने के साथ ही समय की बर्वादी भी हो रही है। यदि ग्रामीणों को ईराणी डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा उपलब्ध हो जाती है तो ग्रामीणों को इससे काफी राहत मिलेगी और क्षेत्र के पाणा, भनाली, बौणा, झींझी के पांच सौ से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने डाक अधीक्षक से गुहार लगायी है कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा ईराणी डाकघर में खुलायी जाए।